कोरोना संक्रमण के 24 घंटों में 288 मामले हुए दर्ज, एक व्यक्ति की भी हुई मौत

0
172

देहरादून ब्यूरो- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण एक बार फिर चिंता विषय बनता जा रहा है। आज भी मंगलवार की तरह कोरोना संक्रमण के मामले तीन सौ के लगभग दर्ज किये गये। उत्तराखंड में 24 घंटों में 288 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किये। राहत ही बात यह है कि कोरोना संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुई। ऐसे में उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 1553 हो गये हैं।

corona1

शनिवार को उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 288 पॉजिटिव मरीज मिले थे। इससे पहले शुक्रवार को उत्तराखंड 308 मामले दर्ज हुए थे। आज शुक्रवार को सबसे ज्यादा 177 कोरोना पॉजिटिव देहरादून में मिले थे तो आज भी सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव देहरादून में 146 मरीज मिले। देहरादून प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए यह चिंता का विषय बना हुआ है। जिलेवार नजर डाले तो  नैनीताल में 45, हरिद्वार में 24, ऊधमसिंह नगर में 19,  अल्मोड़ा में 10, चमोली में 3, पौड़ी में 11, टिहरी में 10, रुद्रप्रयाग में 16, बागेश्वर में 1, पिथौरागढ़ में तीन मामले सामने आये हैं। चम्पावत में आज कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है। इन आंकड़ों में नजर डाले तो पहाड़ो में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। उत्तराखंड में एक्टिव केस की बात करें तो एक्टिव केस अब बढ़कर 1495 हो गये हैं। आज शनिवार को 164 मरीज कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं।