उत्तराखंड में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में मामले 300 पार; दो की मौत

0
210

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण एक बार फिर चिंता विषय बनता जा रहा है। आज भी बुधवार को आए मामलों की बजाय नए पाॅजीटिव केस 300 से पार हो चुके हैं। उत्तराखंड में 24 घंटे में 334 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटे में दो मरीजों की मौत भी हुई है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 1300 पार हो गये हैं।

https://youtu.be/ArGJEReiZ_c
corona 28
corona 22

बता दें कि उत्तराखंड में आज गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 334 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। हर दिन की तरह देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। राजे सबसे ज्यादा मरीज मिलना देहरादून प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए यह चिंता का विषय बना हुआ है। जिलेवार नजर डालें तो देहरादून में सबसे ज्यादा 178, नैनीताल में 70, हरिद्वार में 17, ऊधमसिंह नगर में 13, अल्मोड़ा में 13, चमोली में 4, पौड़ी में 14, टिहरी में 16, रुद्रप्रयाग में 2, बागेश्वर में 3 और चम्पावत में एक भी केस दर्ज नहीं किया गया है। वहीं, पिथौरागढ़ जिले में 3 मामले दर्ज किये गये। इन आंकड़ों में नजर डाले तो पहाड़ो में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। उत्तराखंड में एक्टिव केस की बात करें तो एक्टिव केस अब बढ़कर 1359 हो गये हैं। राहत की बात यह है कि आज गुरुवार को 257 लोगों ने कोरोना को मात दी और वह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।