कोविड-19…24 घंटे में सिर्फ 23 मामले, चार जिलों में एक भी केस नहीं चार में एक-एक

0
116

उत्तराखंड में लगातार घट रहे कोविड-19 के केस, आज एक मरीज की हुई कोरोना से मौत

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामले लगातार कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के मात्र 23 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है। मामले कम हो रहे हैं, लेकिन मौत के केस बढ़ना अपने आप में चिंताजनक है। देखा जाए तो रोज देहरादून जनपद में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं, कई जनपदों में रोज एक भी केस सामने नहीं आ रहा है। उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम की ओर से आज जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 50 लोग आज कोरोना को हराकर रिकवर हुए हैं। अब राज्य में 444 कोविड-19 के एक्टिव केस रह चुके हैं। रिकवरी दर 95.72 है।

WhatsApp Image 2022 03 09 at 6.11.16 PM

जनपदवार संक्रमण की बात करें तो सबसे ज्यादा 10 मामले देहरादून में सामने आए हैं। चार जिलों में एक-एक केस, चार जिलों में एक भी केस नहीं आया है। जबकि दो जिलों में दो-दो मामले और एक जनपद में तीन नए संक्रमित सामने आए हैं। देखें विस्तृत कोरोना हेल्थ बुलेटिन….