केस बढ़े पर 200 के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया कोरोना, देखें आज का हेल्थ बुलेटिन…

0
119

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से मामले रोज कम होते जा रहे हैं। हालांकि पिछले 24 घंटे में कुछ पाॅजीटिव केस बढ़े हैं, लेकिन यह आंकड़ा 200 तक भी नहीं पहुंच पाया। एक दिन पहले कोविड 19 के 144 मामले दर्ज किए गए थे, वहीं तीन लोगों की कोविड 19 संक्रमण के कारण मौत हुई थी। वहीं, आज कोरोना से एक मरीज की सिनर्जी हॉस्पिटल देहरादून में मौत हुई है।

YOU MAY ALSO LIKE

पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए कोरोना के मामलों की बात करें तो आज 171 केस सामने आए। 156 लोग कोरोना को हराकर रिकवर हुए हैं। एक व्यक्ति की मौत और एक्टिव केस अब राज्य में मात्र 1079 रह गए हैं। रिकवरी प्रतिशत की बात करें तो वह 95.02 है। जनपदवार कोविड 19 संक्रमितों की बात करें तो देहरादून में सबसे ज्यादा 76 केस, हरिद्वार में 18, पौड़ी गढ़वाल में 13, नैनीताल में 11 और अल्मोड़ व रुद्रप्रयाग में 10-10 केस सामने आए हैं। जबकि अन्य जिलों में कोविड केस दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं। देखें आज का विस्तृत कोरोना हेल्थ बुलेटिन…

devbhoomi