/ Feb 01, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

भारत-इंग्लैंड टी20 मैच के दौरान कन्कशन सब्स्टीट्यूट पर ये क्या बवाल मच गया है?

CONCUSSION REPLACEMENT CONTROVERSY: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत ने 15 रनों से जीत हासिल की और 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। हालांकि, इस शानदार जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के एक फैसले पर सवाल उठाए और कन्कशन सब्स्टीट्यूट को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। भारत ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मैदान में उतारा, जो इंग्लैंड के लिए विवाद का कारण बना।
CONCUSSION REPLACEMENT CONTROVERSY
CONCUSSION REPLACEMENT CONTROVERSY

CONCUSSION REPLACEMENT CONTROVERSY: बटलर ने उठाए सवाल 

बटलर और कई पूर्व क्रिकेटरों ने इसे ‘लाइक-फॉर-लाइक’ रिप्लेसमेंट का उल्लंघन बताया।  बटलर ने मैच के बाद कहा, “यह लाइक-फॉर-लाइक रिप्लेसमेंट नहीं था। हम इससे सहमत नहीं हैं। या तो शिवम दुबे ने गेंदबाजी में गति बढ़ा ली है या फिर हर्षित राणा ने बल्लेबाजी में सुधार किया है।” बटलर ने यह भी कहा कि इंग्लैंड को इस बारे में कोई परामर्श नहीं दिया गया था और जब वह बल्लेबाजी करने आए तो उन्हें यह समझने में दिक्कत हुई कि हर्षित को किसकी जगह पर उतारा गया। इस विवाद को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन और माइकल वॉन ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी।
CONCUSSION REPLACEMENT CONTROVERSY
CONCUSSION REPLACEMENT CONTROVERSY

क्या है पूरा मामला?

आईसीसी के कन्कशन सब्स्टीट्यूट के नियमों के अनुसार, रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को मूल खिलाड़ी के समान होना चाहिए, लेकिन यहां दुबे एक ऑलराउंडर थे जबकि राणा एक तेज गेंदबाज हैं। शिवम दुबे को कन्कशन सब्स्टीट्यूट की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि चौथे टी20 मैच के दौरान भारतीय पारी के आखिरी ओवर में उन्हें गेंद हेलमेट पर लगी थी। हालांकि, कन्कशन टेस्ट के बाद उन्हें खेलने की अनुमति मिल गई, लेकिन पारी की आखिरी गेंद पर वह रन आउट हो गए और उनकी जगह हर्षित राणा को मैदान में उतारा गया। राणा ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में शानदार गेंदबाजी की और इंग्लैंड को 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.