/ Nov 13, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

कोल्डप्ले ने भारत में चौथे शो की घोषणा की, इस शहर में 25 जनवरी को करेंगे परफॉर्म

COLDPLAY ने अपनी ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयरस’ वर्ल्ड टूर के तहत भारत में चौथे शो की घोषणा कर दी है। यह शो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 25 जनवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा। ब्रिटिश पॉप-रॉक बैंड कोल्डप्ले के प्रशंसकों के लिए यह एक खास मौका है, क्योंकि यह बैंड 2016 के बाद पहली बार भारत आ रहा है। कोल्डप्ले की भारत यात्रा के लिए टिकटों की बिक्री 16 नवंबर 2024 से शुरू हो जाएगी। BookMyShow ने घोषणा की है कि कोल्डप्ले के इस शो के टिकट दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।
COLDPLAY
COLDPLAY

COLDPLAY का भारत टूर

बता दें कि ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले 2025 में अपने म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स वर्ल्ड टूर के लिए भारत आ रहा है। 2022 से म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स वर्ल्ड टूर से, दुनिया भर में अपने संगीत का जादू बिखेरने वाले कोल्डप्ले के सदस्य, मुंबई शहर में 18 और 19 जनवरी, 2025 को डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक शानदार संगीत कार्यक्रम आयोजित करेंगे। दुनिया में कोल्डप्ले अपने हिट गानों “हिम फॉर द वीकेंड”, “येलो”, “फिक्स यू” और “ए स्काई फुल ऑफ स्टार्स” के लिए जाना जाता है। 1997 में बना ये ब्रिटिश रॉक बैंड गायक क्रिस मार्टिन, गिटारवादक जॉनी बकलैंड, बेसिस्ट गाय बेरीमैन और ड्रमर विल चैंपियन से मिलकर बना है।
COLDPLAY
COLDPLAY

क्या सच में कैन्सल हो गया कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट? ये रही पूरी जानकारी

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.