/ Nov 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
SWIGGY लिमिटेड के शेयर आज, 13 नवंबर 2024, को भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हो गए हैं। कंपनी के शेयर ने लिस्टिंग के दिन अच्छा प्रदर्शन करते हुए निवेशकों को लाभ पहुँचाया। NSE पर स्विगी का शेयर ₹420 पर लिस्ट हुआ, जो कि इश्यू प्राइस ₹390 से 7.69% अधिक था। वहीं, BSE पर भी स्विगी का शेयर ₹412 पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से 5.64% ऊपर था। स्विगी का IPO कुल ₹11,327.43 करोड़ का था, जिसमें कंपनी ने ₹4,499 करोड़ के 11,53,58,974 नए शेयर जारी किए।
मौजूदा निवेशकों ने ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत ₹6,828.43 करोड़ के 17,50,87,863 शेयर बेचे। स्विगी की लिस्टिंग के साथ एक और खास बात सामने आई है। कंपनी के करीब 500 कर्मचारी अब करोड़पति बन गए हैं। ये कर्मचारी वे हैं, जिन्हें लिस्टिंग से पहले कंपनी ने एक खास एम्प्लॉई स्टॉक ऑप्शन स्कीम (ईसोप) के तहत शेयर जारी किए थे। स्विगी ने 2015, 2021 और 2024 में तीन बार इस स्कीम के तहत कर्मचारियों को कंपनी में हिस्सेदारी दी, जिसके तहत 4,000 से अधिक कर्मचारियों को कंपनी के करीब 23 करोड़ शेयर दिए गए। इससे कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति में भी महत्वपूर्ण सुधार हुआ है।
स्विगी के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए ₹371-₹390 का प्राइस बैंड तय किया गया था। रिटेल निवेशक एक लॉट यानी 38 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते थे, जिसके लिए ₹14,820 का निवेश करना होता था। वहीं, अधिकतम 13 लॉट यानी 494 शेयरों के लिए भी रिटेल निवेशक आवेदन कर सकते थे, जिसके लिए ₹192,660 का निवेश करना जरूरी था। कंपनी का आईपीओ आवंटन 11 नवंबर को पूरा हुआ। साथ ही निवेशकों को 12 नवंबर को उनके डीमैट खातों में शेयर मिल गए।
स्विगी के आईपीओ का अलॉटमेंट और लिस्टिंग का इंतजार, ऐसे चेक करें स्टेटस
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.