/ Jan 12, 2026
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CM DHAMI NAINITAL VISIT: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने नैनीताल दौरे के दूसरे दिन सुूबह मॉर्निंग वॉक पर निकले और सीधे जनता के बीच पहुंच गए। मुख्यमंत्री धामी सुबह करीब सात बजे एटीआई (ATI) गेस्ट हाउस से पैदल ही पंत पार्क की ओर निकल पड़े। कड़कड़ाती ठंड के बीच उन्होंने शहर की सड़कों पर पैदल चलते हुए स्थानीय निवासियों, सुबह की सैर पर निकले बुजुर्गों और युवाओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने न केवल लोगों का हाल-चाल जाना, बल्कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों पर उनका सीधा फीडबैक भी लिया।

मॉर्निंग वॉक के दौरान मुख्यमंत्री का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला, जब वे पंत पार्क के पास एक चाय की फड़ (दुकान) पर रुक गए। मुख्यमंत्री ने वहां खुद अपने हाथों से चाय बनाई और फिर स्थानीय लोगों के साथ बैठकर चाय की चुस्की ली। इस अनौपचारिक बातचीत के दौरान उन्होंने दुकानदारों और आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने रास्ते में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से भी बात की और उनकी दिक्कतों के बारे में जानकारी ली, जिससे प्रशासन के प्रति उनकी संवेदनशीलता स्पष्ट रूप से झलक रही थी।

सीएम धामी ने पुलिस लाइन में दिलाई संविधान की उद्देशिका की शपथ, अभियोजन विभाग के लिए की बड़ी घोषणाएं
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.