/ Oct 29, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CM DHAMI MUNSIYARI: मुनस्यारी के सीमांत इलाके में बुधवार सुबह एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने पुराने दिनों को याद करते हुए सड़क किनारे चाय की चुस्कियां लेते नजर आए। सुबह की सैर के दौरान वे रोडवेज बस स्टेशन स्थित मशहूर हीरा टी स्टॉल पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पुराने सहपाठियों से मुलाकात की और गुड़ की चाय का स्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने इस चाय की खुलकर तारीफ की और कहा कि इसका स्वाद उन्हें बचपन की यादों में ले गया। बता दें कि सीएम आज पिथौरागढ़ में सहकारिता मेले का उद्घाटन करेंगे।(CM DHAMI MUNSIYARI)
इस दौरान उन्होंने सीमांत क्षेत्र में तैनात देश के प्रहरियों और स्थानीय लोगों के साथ भी समय बिताया। चाय पीते हुए उन्होंने लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं व सुझाव सुने। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लगातार ऐसी योजनाओं पर काम कर रही है जो सीमांत इलाकों के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएंगी। साथ ही उन्होंने स्थानीय जनता से चल रही विकासपरक और जनकल्याणकारी योजनाओं पर फीडबैक भी लिया ताकि ज़मीनी स्तर पर उनकी प्रभावशीलता को और बेहतर बनाया जा सके।(CM DHAMI MUNSIYARI)

गढ़वाल मंडल में आज परिवहन महासंघ का चक्का जाम, देहरादून से पहाड़ तक थमे गाड़ियों के पहिए
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.