/ Jan 06, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CM DHAMI MEETS PM MODI: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को उत्तराखंड में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित किया और उन्हें मलारी (चमोली) की शॉल और नारायण आश्रम की प्रतिकृति भेंट की। मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास में प्रधानमंत्री के नेतृत्व, मार्गदर्शन और सहयोग के लिए प्रदेशवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री को राज्य में चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी और बताया कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले चरण पर तेजी से काम चल रहा है।
मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश के पुराने रेल स्टेशन को बंद कर सभी ट्रेनों के संचालन के लिए नया योग नगरी रेलवे स्टेशन बनाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि पुराने स्टेशन की भूमि पर रेल ट्रैक का उपयोग नई सड़क व्यवस्था के लिए किया जा सकता है, जिससे यातायात में सुधार होगा। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में जल जीवन मिशन की प्रगति की जानकारी दी और केंद्र सरकार से जल जीवन मिशन में आवंटित केंद्रीय अंशदान की अवशेष धनराशि जल्दी जारी करने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश में भूतपीय ऊर्जा के दोहन के लिए आइसलैंड एंबेसी के सहयोग से एक एमओयू प्रस्तावित है। इसके लिए पर्यावरण मंत्रालय, नवीन ऊर्जा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से सभी आवश्यक अनापत्ति पत्र प्राप्त कर लिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने सड़कों से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं जैसे ऋषिकेश बायपास, हरिद्वार बायपास (पैकेज 2), देहरादून-मसूरी कनेक्टिविटी, देहरादून रिंग रोड, चंपावत बायपास, लालकुआं, हल्द्वानी और काठगोदाम बायपास तथा मानसखंड प्रॉजेक्ट की स्वीकृति के लिए भी प्रधानमंत्री से संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने की अपील की।
उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट हुआ जारी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.