सीएम धामी को अपनी ही पार्टी के नेता द्वारा नाइट वॉचमैन कहे जाने पर ऐसे भुनाई जा रही है सियासत

0
183
4 8

ऋषिकेश (संवाददाता- अमित कंडियाल): ऋषिकेश विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला को जीत दिलाने के लिए नेता प्रतिपक्ष ऋषिकेश पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आईडीपीएल के गीतानगर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने जीत के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उस लक्ष्य को कांग्रेस भेदने जा रही है। कांग्रेस जीत की ओर अग्रसर है। पूरे उत्तराखंड में परिवर्तन की बयार चल रही है। नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी ने विकास को राज्य में गति दी होती तो उन्हें तीन मुख्यमंत्री बदलने की जरूरत नहीं पड़ती।

3 8

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद मुख्यमंत्री धामी द्वारा सत्ता संभालने के बाद उन्हें नाइटवॉचमैन की संज्ञा दी है। इस पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि नाइटवॉचमैन सबसे कमजोर व्यक्ति होता है। साथ ही आरोप लगाया कि कहने के बावजूद भी भाजपा लोकायुक्त लेकर नहीं आई। भाजपा सरकार को शराब खनन और भूमाफिया संचालित कर रहे हैं। हरिद्वार कुंभ मेले में हुए बड़े घोटाले से समझा जा सकता है कि सरकार भ्रष्टाचार के दलदल में किस तरह से फंसी हुई है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के शासनकाल में सुशासन और ईमानदार सरकार उत्तराखंड वासियों को मिलेगी, क्योंकि भाजपा ने जीरो टोलरेन्स की सरकार का जो नारा दिया था उस पर तो वह खरी नहीं उतरी है। उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की भी अपील की।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here