/ Nov 01, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित गांव पहुंचे सीएम धामी, पीड़ितों के साथ बैठ बांटे उनके दर्द

CM DHAMI IN RUDRAPRAYAG: लोकपर्व इगास के अवसर पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को रुद्रप्रयाग जिले के वसुकेदार तहसील के ग्राम भौंर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां हाल ही में आई आपदा से प्रभावित परिवारों से भेंट की और राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों की जमीनी समीक्षा की। उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक कुलदीप सिंह नेगी (वन श्रमिक) और सते सिंह के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए।

CM DHAMI IN RUDRAPRAYAG
CM DHAMI IN RUDRAPRAYAG

CM DHAMI IN RUDRAPRAYAG: राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ: सीएम धामी

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार हर आपदा पीड़ित के साथ खड़ी है और किसी भी परिवार को अकेला महसूस नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रभावित परिवारों को समयबद्ध राहत सहायता दी जाए और पुनर्निर्माण कार्यों को प्राथमिकता पर शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने बताया कि सड़क, पेयजल, बिजली, आवास और संचार व्यवस्था से जुड़ी सभी क्षतिग्रस्त संरचनाओं के पुनर्निर्माण पर तेजी से काम किया जा रहा है, ताकि ग्रामीणों को जल्द सामान्य जीवन मिल सके।

CM DHAMI IN RUDRAPRAYAG
CM DHAMI IN RUDRAPRAYAG

आपदा पीड़ितों के साथ भोजन किया

भौंर गांव में मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रभावित परिवारों के साथ मध्यान्ह भोजन किया और उनके साथ समय व्यतीत किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड एक आपदा-संवेदनशील राज्य है, इसलिए सरकार ने आपदा प्रबंधन को सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत कार्यों में पारदर्शिता, तत्परता और संवेदनशीलता बरती जाए। मुख्यमंत्री धामी ने भौंर क्षेत्र में आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए स्थायी हेलीपैड निर्माण की घोषणा की। इसके साथ ही ग्रामीणों की मांग पर ग्राम भौंर में आंगनवाड़ी केंद्र बनाने का भी ऐलान किया।

CM DHAMI IN RUDRAPRAYAG
CM DHAMI IN RUDRAPRAYAG

मुख्यमंत्री राहत कोष से विशेष प्रावधान

सीएम धामी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष के अंतर्गत आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए विशेष प्रावधान किए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि कठिन समय में धैर्य बनाए रखें और सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। इस अवसर पर विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी, जिलाधिकारी प्रतीक जैन, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, सहित तहसील प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम और अन्य विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़िए-

SRIKAKULAM TEMPLE STAMPEDE
SRIKAKULAM TEMPLE STAMPEDE

आंध्र प्रदेश के कासीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, कई श्रद्धालुओं की मौत; एकादशी पर पहुंची थी भारी भीड़

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.