Home आज की अच्छी खबर सीएम धामी ने 12 रैट माइनर्स को किया सम्मानित, 50 हजार के चेक...

सीएम धामी ने 12 रैट माइनर्स को किया सम्मानित, 50 हजार के चेक दिए

0
CM Dhami Honored 12 Rat Miners

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने शासकीय आवास पर सिलक्यारा टनल बचाव अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रैट माइनर्स को सम्मानित (CM Dhami Honored 12 Rat Miners) कर 50-50 हजार रुपए की धनराशि प्रदान की। बचाव अभियान के अंतिम चरण में जब मशीनों से उम्मीदें ख़त्म हो रही थी उस प्रतिकूल समय में रैट माइनर्स ने अपनी पूरी प्रतिबद्धता एवं अथक परिश्रम से बचाव अभियान को सफल बनाने में अत्यंत सराहनीय योगदान देने का कार्य किया।

CM Dhami Honored 12 Rat Miners
CM Dhami Honored 12 Rat Miners

CM Dhami Honored 12 Rat Miners: सीएम ने की सराहना

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि रैट माइनर्स ने अपनी जान की परवाह किये बिना कठिन परिस्थितयों में टनल में खुदाई, सफाई और पाइप को काटने का कार्य किया। सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलता तक पहुंचाने में रैट माइनर्स (CM Dhami Honored 12 Rat Miners) का बहुत बड़ा योगदान रहा। उन्होंने कहा कि जिस लगन और परिश्रम से हमारे रैट माइनर्स ने इस रेस्क्यू अभियान को सफल बनाने में अन्य एजेंसियों के साथ योगदान दिया, इसके लिए सभी रैट माइनर्स बधाई के पात्र हैं। उन्होंने अभियान में योगदान देने वाले सभी लोगों का भी प्रदेश की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया।

ये भी पढिए-

GUERRILLA VOLUNTEERS LATEST UPDATE

गुरिल्ला स्वयं सेवकों की मदद के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजेगी उत्तराखंड सरकार

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

Exit mobile version