/ Dec 15, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

सीएम धामी ने हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की, बोले-संतों के आशीर्वाद से भव्य होगा कुंभ

CM DHAMI HARIDWAR VISIT: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार के कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही उन्होंने सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी मंदिर के भी दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने दक्षेश्वर महादेव मंदिर में दुग्धाभिषेक किया और विधि-विधान से पूजा-अर्चना संपन्न की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की निरंतर प्रगति और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने आगामी कुंभ मेले के सकुशल और निर्विघ्न संपन्न होने की भी कामना की।

CM DHAMI HARIDWAR VISIT
CM DHAMI HARIDWAR VISIT

CM DHAMI HARIDWAR VISIT: साधु-संतों से भेंट और आशीर्वाद

इस धार्मिक यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न अखाड़ों के पदाधिकारियों और साधु-संतों से भी भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। संतों से मुलाकात के दौरान आगामी कुंभ मेले के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने साधु-संतों से प्रदेश सरकार को लगातार मिल रहे आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने आगामी कुंभ मेले को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए साधु-संतों और स्थानीय लोगों से निरंतर समर्थन और सहयोग बनाए रखने का आग्रह भी किया।(CM DHAMI HARIDWAR VISIT)

CM DHAMI HARIDWAR VISIT: 2027 कुंभ मेले के लिए सरकार की प्रतिबद्धता

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2027 में हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन प्रदेश के लिए एक बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण सुअवसर है। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश और दुनिया में कुंभ मेला और कुंभ नगरी हरिद्वार का एक विशेष और महत्वपूर्ण स्थान है। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि राज्य सरकार कुंभ मेले के दिव्य और भव्य आयोजन के लिए ठोस कदम उठा रही है और इसके लिए कार्य किए जा रहे हैं। कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में मुख्यमंत्री ने बताया कि कुंभ मेला क्षेत्र को विस्तार देने के प्रयास किए जा रहे हैं।

CM DHAMI HARIDWAR VISIT
CM DHAMI HARIDWAR VISIT

सरकार का उद्देश्य है कि कुंभ में आने वाले सभी लोग यहां से एक बेहतर और सुखद अनुभव लेकर वापस लौटें। इस अवसर पर श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी ने अपने विचार रखे। उन्होंने संस्कृति के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की। महंत रवींद्र पुरी ने आश्वस्त किया कि दिव्य और भव्य कुंभ आयोजन के लिए संत समाज द्वारा राज्य सरकार को पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अखाड़ों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।(CM DHAMI HARIDWAR VISIT)

ये भी पढ़िए-

SBI INTEREST RATES
SBI INTEREST RATES

SBI ने FD पर ब्याज दरें घटाईं, होम लोन की EMI पर भी मिली राहत

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.