CM Dhami की कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

0
305
cm dhami cabinet meeting

Uttarakhand Devbhoomi Desk: आज राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में 20 प्रस्ताव आए, जिनमें से हिमाचल की भांति उत्तराखंड की नई हाइड्रो पावर पॉलिसी (cm dhami cabinet meeting) पर मुहर लग गई है। इस पॉलिसी के तहत तय किया गया कि जब प्रोजेक्ट की कमीशनिंग होगी, तब से ही प्रोजेक्ट की शुरुआत मानी जाएगी। कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी सचिव शैलेश बगोली ने दी।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में पार्किंग पॉलिसी पर भी कैबिनेट की मुहर लग गई है।

यह भी पढ़ें:
elephant attack in dehradun
हाथी के आतंक से सहमे लोग, देर रात किया हमले का प्रयास

cm dhami cabinet meeting: यह है कैबिनेट के मुख्य बिंदु

  • सचिवालय सुरक्षा प्रशासन की सेवा नियमावली (cm dhami cabinet meeting) के संशोधन प्रस्ताव को मिली मंजूरी।
  • उत्तराखंड में कैदियों को पेरोल लिए जाने का अधिकार मिला जिलाधिकारी को।
  • सिडकुल की पांच सड़को का निर्माण कराएगा पीडब्ल्यूडी।
  • UIT रुड़की के नाम को बदल जाएगा।
  • उत्तराखंड परिवहन परिवर्तन कर्मचारी सेवा नियमावली संशोधन को मिली मंजूरी।
यह भी पढ़ें:
Dandakaranya Van
स्त्री के साथ हुई इस घटना से श्रापित हुआ पूरा वन
  • राजस्व परिषद के सेवा नियमावली (cm dhami cabinet meeting) का हुआ गठन।
  • नवीन जल विद्युत नीति को भी मिली मंजूरी।
  • केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम के मास्टर प्लान की तर्ज पर होगा जागेश्वर और महासू देवता का प्लान तैयार।
  • उत्तराखंड लॉजिस्टिक नियमावली को भी मिली मंजूरी।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com