/ Sep 03, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

सीएम धामी ने सचिवालय में ली एक उच्च स्तरीय बैठक, अधिकारियों को दिये ये निर्देश

CM DHAMI: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित कर राज्य की कानून-व्यवस्था, सड़कों की स्थिति, सेवा पखवाड़ा और अन्य जनहित से जुड़े विषयों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जनता को सुगम, सुरक्षित और पारदर्शी व्यवस्था उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था को लेकर कहा कि राज्य में शांति और सुरक्षा से समझौता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

CM DHAMI ने अधिकारियों को दिये ये निर्देश

सभी संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी सुनिश्चित करने और राज्य की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। साथ ही पुलिस द्वारा रात्रिकालीन गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने पर भी जोर दिया गया। सड़कों की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मानसून के बाद गड्ढा मुक्त सड़कों के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। बरसात खत्म होते ही सड़कों का सुधारीकरण और गड्ढा मुक्त कराने की प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसके लिए निविदा प्रक्रिया अभी से पूर्ण कर ली जाए ताकि समय पर काम शुरू किया जा सके।

CM DHAMI
CM DHAMI

रेत मिश्रित नमक से संबंधित वीडीओ का लिया संज्ञान

CM DHAMI ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक प्रदेशभर में सेवा पखवाड़ा आयोजित करने की घोषणा की। रेत मिश्रित नमक से संबंधित शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने तत्काल नमूना जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगौली, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमान, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते और अपर सचिव बंशीधर तिवारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़िये-

HARIDWAR GANESH VISARJAN ACCIDENT
HARIDWAR GANESH VISARJAN ACCIDENT

हरिद्वार में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, गंगा की तेज धारा में बहा युवक, तलाश जारी

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.