राजधानी दून में सिटी बस संचालकों ने किया प्रदर्शन

0
278
City Bus

Uttarakhand Devbhoomi Desk: राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की ओर से विकासनगर की बसों (City Bus) को परेड ग्राउंड से चलाने की अनुमति देने पर सिटी बस संचालक भड़क गए। ऐसे में आक्रोशित संचालक धरने पर बैठ गये। बता दें कि संचालको ने राजधानी दून में घंटाघर के पास अपनी बसें खड़ी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल का कहना है कि परिवहन विभाग ने नियम विरुद्ध बसों के संचालन की अनुमति दी है।

ये भी पढ़ें:
wasp attack
उत्तराखंड में ततैयों का आतंक- बागेश्वर में एक मासूम की मौत

City Bus: प्रदर्शनकारियों में ये थे शामिल

प्रदर्शनकारियों में रूपेश कुल्हान, कुलदीप राणा, पवन रावत, धर्मेंद्र कुमार, अनिल राठौर, राजेंद्र शर्मा, पंकज, राकेश पैन्यूली, अमित कुमार, सुमित कुमार, मनमोहन, लोक बहादुर, भूपेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:
arvind kejriwal
अरविंद केजरीवाल की हुंकार, MCD चुनाव में 20 सीटों पर सिमट जाएगी भाजपा

बस संचालको का कहना है कि यदि बसों का संचालन (City Bus) बंद नहीं किया जाता है तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com