दून में 350 से ज्यादा ये कर्मचारी लगाए गए हैं चुनाव ड्यूटी में

0
130

देहरादून (संवाददाता-अमित रतूड़ी): उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में हजारों कर्मचारी लगाए गए हैं। वहीं, देहरादून जिले की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग के 350 से अधिक एएनएम और आशा वकर्स लगाई गई हैं।

IMG 20220123 WA0024
देहरादून सीएमओ मनोज उप्रेती

उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में कई विभागों से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग से भी कई महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। देहरादून सीएमओ मनोज उप्रेती ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव को देखते हुए जिले से करीब 350 से ज्यादा आशा और एनएनएम महिला वकर्स की ड्यूटी लगाई गई है। जिन्हें की अलग अलग पोलिंग बूथों पर चुनाव ड्यूटी संपादन की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी भी चुनाव ड्यूटी में लगाए गए हैं।