चिलचिलाती गर्मी में फिर जल रहे जंगल, यहां काॅलेज और आबादी तक पहुंची जंगल में लगी भीषण आग

0
379
चिलचिलाती गर्मी में फिर जल रहे जंगल, यहां काॅलेज और आबादी तक पहुंची जंगल में लगी भीषण आग

चमोली (पुष्कर सिंह नेगी): चमोली जिले के मुख्यालय के आस पास के जंगलों में आये दिन आग की घटनाएं सामने आ रही है। वन विभाग काफी मकसद से आग पर काबू पा रही है, लेकिन अराजक लोग लगातार जंगलों में आग लगा रहे हैं। अभी तक लाखों की वन सम्पदा जल कर खाक हो गई है। गोपेश्वर मुख्यालय के पास पटियालधार नर्सिंग कॉलेज के पास वाले जंगल में भयंकर आग लगी है। जो काफी तेजी से आबादी क्षेत्र की तरफ बढ़ रही है।

aag jungle jungale ki aag 1

सूचना पर तत्काल फायर सर्विस गोपेश्वर की टीम मय उपकरणों व मोटर फायर इंजन के साथ घटनास्थल पर पहुँची। आवासीय भवनों, नर्सिंग कॉलेज व सेन्टर स्कूल पठियालधार की बिल्डिगों की तरफ बढ़ रही आग पर बड़ी मशक्कत व सूझबूझ से काबू पाते हुए पूर्ण रूप से बुझाया गया। वहीं, नंदप्रयाग क्षेत्र में भी अलग अलग वनाग्नि की घटनाएं सामने आ रही है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से जल रहे हैं जंगल। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। फायर सर्विस गोपेश्वर की त्वरित कार्यवाही से समय रहते एक बहुत बड़ी अग्नि दुर्घटना होने से रोकी गयी।