/ Mar 21, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CHARDHAM YATRA 2025: चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में इस बार जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 20 अप्रैल से शुरू की गई और पहले ही दिन 1,65,292 श्रद्धालुओं ने चारों धामों में दर्शन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया। यह संख्या पिछले वर्षों की तुलना में काफी अधिक है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यात्रा शुरू होने तक यह आंकड़ा 20 लाख तक पहुंच सकता है। इस साल 30 अप्रैल से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा का शुभारंभ होगा।
पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, चारधाम यात्रा के लिए सबसे अधिक पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए हुए हैं। पहले ही दिन 53,570 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए पंजीकरण कराया। बद्रीनाथ धाम के लिए 49,385 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। गंगोत्री धाम के लिए 30,933 और यमुनोत्री धाम के लिए 30,224 तीर्थयात्रियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। इसके अलावा, हेमकुंड साहिब के लिए भी 1,180 श्रद्धालु पहले ही दिन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
पर्यटन विभाग ने 20 मार्च को सुबह 7:00 बजे से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल और मोबाइल ऐप को खोल दिया था। जैसे ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए अपना नाम दर्ज कराना शुरू कर दिया। शाम 5:00 बजे तक 1.65 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अलग-अलग तिथियों के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया था। इतनी बड़ी संख्या में पहले ही दिन पंजीकरण होने से यह साफ हो गया है कि इस साल यात्रा में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ने वाली है।
चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग भी जल्द शुरू होने वाली है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। अप्रैल के पहले सप्ताह में हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की जाएगी। गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से नौ एविएशन कंपनियों के माध्यम से हेलीकॉप्टर सेवा संचालित की जाएगी। हेली टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी के माध्यम से होगी और हेलीकॉप्टर टिकट बुक करने के लिए चारधाम यात्रा का पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा, मोबाइल एप Tourist Care Uttarakhand के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। किसी भी तरह की समस्या आने पर टोल-फ्री नंबर 0135-1364 पर संपर्क किया जा सकता है। यह नंबर 24 घंटे चालू रहेगा ताकि यात्रियों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू, 30 अप्रैल से होगी यात्रा शुरू
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.