/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CM DHAMI NEWS: उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रदेशभर में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बैठक के दौरान सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि इन शिविरों का संचालन प्रभावी, पारदर्शी और सुव्यवस्थित तरीके से किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पिछले तीन वर्षों में विकास और जनकल्याण के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं और इन शिविरों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक खड़े व्यक्ति तक पहुँचे।
यह बहुउद्देशीय शिविर 22 मार्च से 25 मार्च तक सभी जिला मुख्यालयों में और 24 मार्च से 30 मार्च तक ब्लॉक एवं विधानसभा स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविरों में आने वाले नागरिकों को सभी सेवाएँ त्वरित और पारदर्शी रूप से उपलब्ध कराई जाएं ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में भाग लें और अन्य लोगों को भी इसकी जानकारी दें ताकि हर पात्र नागरिक इनका लाभ प्राप्त कर सके।
चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह, पहले दिन कराया इतने लोगों ने रजिस्ट्रेशन
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.