/ Feb 27, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CHARDHAM YATRA 2025: ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट इस साल 2 मई को सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। बद्रीनाथ धाम 4 मई को खुलेगा, जबकि गंगोत्री व यमुनोत्री धाम 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन खुलेंगे। केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित होते ही प्रशासन और मंदिर समिति ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं। तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए धाम में व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं, वहीं पैदल मार्ग को भी बेहतर बनाया जा रहा है।
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने इस साल के लिए पुजारियों के नामों की घोषणा भी कर दी है। श्री केदारनाथ धाम में बागेश लिंग पुजारी के रूप में सेवा देंगे, मद्महेश्वर मंदिर में शिव लिंग पुजारी रहेंगे, श्री ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में गंगाधर लिंग और श्री विश्वनाथ मंदिर, गुप्तकाशी में शिवशंकर लिंग पूजा-अर्चना का दायित्व संभालेंगे। प्रशासन इस साल यात्रा को अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने पर जोर दे रहा है। प्रशासन का श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि यात्रा से पहले ऑनलाइन पंजीकरण कराएं और मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा की योजना बनाएं।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.