महज चंद सालों में चमक गया हरिद्वार, मैं विकास देख आश्चर्यचकित हूं: पीयूष

0
205

इंसान तो दूर पशुओं का वैक्सीनेशन भी बढ़कर 4 सालों में 50 से 94 प्रतिशत हो गया

हरिद्वार (अरुण कश्यप): हरिद्वार में केंद्र सरकार के निर्देश पर अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मैं हरिद्वार का ऋणी बनकर लौटूंगा। महज कुछ सालों में हरिद्वार में कितना विकास हुआ है कि जिसे देखकर मैं वाकई आश्चर्यचकित हूं।

piyush goyal

हरिद्वार जनपद सभी प्रकार की आधारभूत सुविधाओं के मानदंडों पर खरा उतरा है। चिकित्सा, स्वास्थ्य, शिक्षा हर क्षेत्र में जनपद वासियों को बेहतर सुविधाएं सरकार द्वारा मुहैया कराई गई हैं। स्कूलों में शत प्रतिशत शौचालय हैं। यहां तक कि पशुओं का वैक्सीनेशन भी बढ़कर 4 सालों में 50 प्रतिशत से 94 प्रतिशत हो गया है। यहां की हर ग्राम पंचायतें इंटरनेट से जुड़ी है ,अब हमारा प्रयास रहेगा कि हम हरिद्वार में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा दें। इसके लिए एक हस्त निर्मित वस्तुओं का पूरा बाजार भी स्थापित किया जाएगा ताकि बाहर से आने वाले पर्यटक कुछ और ज्यादा समय हरिद्वार में बिताएं और यहां के पर्यटक पर्यटन व्यवसाय को और ज्यादा विकसित करें। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि आज सुबह जब मैंने हर की पैड़ी पर गंगा स्नान किया तो मुझे गंगा में वही पवित्रता नजर आई जो दशकों पहले हुआ करती थी। गंगा स्वच्छता के लिए हरिद्वार में जो भी कार्य हुए हैं वह बेहद सराहनीय है।