/ Mar 17, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CHAMPIONS TROPHY 2025: पाकिस्तान क्रिकेट के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाली पाकिस्तान टीम बिना एक भी जीत दर्ज किए प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी। एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को इस टूर्नामेंट से 739 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है। बोर्ड को उम्मीद थी कि इस आयोजन से उसकी वित्तीय स्थिति मजबूत होगी, लेकिन खराब योजना, खराब प्रदर्शन और भारत की गैर-मौजूदगी के चलते यह टूर्नामेंट पाकिस्तान के लिए घाटे का सौदा साबित हुआ।
बीसीसीआई (BCCI) ने सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था, जिससे भारत के सभी मैच दुबई में कराए गए। वहीं पाकिस्तान में खेले गए कुल 10 मैचों में से 3 बारिश की भेंट चढ़ गए, जिससे टिकट बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई। पाकिस्तान को इस आयोजन से केवल 52 करोड़ रुपये की कमाई हुई, जबकि उसने 869 करोड़ रुपये का खर्च किया था। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान ने रावलपिंडी, कराची और लाहौर के स्टेडियमों के नवीनीकरण में 560 करोड़ रुपये खर्च किए, जो उसके निर्धारित बजट से 50% अधिक था। इसके अलावा, आयोजन की तैयारियों पर 347 करोड़ रुपये खर्च हुए।
पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। उसने अपने घर में सिर्फ एक ही मैच खेला, जिसमें न्यूजीलैंड से हार मिली। भारत के खिलाफ पाकिस्तान को दुबई में खेलना पड़ा और वहां भी उसे हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश के खिलाफ उसका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया, जिससे टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई। घरेलू मैदान पर भी प्रदर्शन खराब रहने से फैंस की दिलचस्पी घटी, जिससे पीसीबी को और नुकसान हुआ।
भारी नुकसान के बाद पीसीबी ने अपने खर्चों में कटौती करनी शुरू कर दी है। सबसे पहला असर खिलाड़ियों की सैलरी पर पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल टी20 चैंपियनशिप में खिलाड़ियों की मैच फीस में 90% तक की कटौती कर दी गई है। पहले जहां उन्हें 40,000 रुपये प्रति मैच मिलते थे, अब यह घटकर सिर्फ 10,000 रुपये रह गया है। वहीं, रिजर्व खिलाड़ियों की सैलरी 87.5% घटा दी गई है।
PSL छोड़ IPL में खेलेगा साउथ अफ्रीका का ये खिलाड़ी, PCB ने भड़क कर भेजा कानूनी नोटिस
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.