/ Mar 07, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल का क्रेज, टिकट मिनटों में हुए सोल्ड आउट

CHAMPIONS TROPHY 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार, 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फाइनल मुकाबले के टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध होते ही ऑनलाइन बुकिंग साइट्स पर भारी ट्रैफिक उमड़ा और सभी टिकट कुछ ही मिनटों में बिक गए। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की कुल क्षमता 25,000 दर्शकों की है और फाइनल मुकाबले के लिए सभी सीटें पूरी तरह बुक हो चुकी हैं।

CHAMPIONS TROPHY 2025
CHAMPIONS TROPHY 2025

कितनी थी टिकट की कीमत?

फाइनल मुकाबले के लिए टिकटों की कीमत AED 250 (₹6,000) से लेकर AED 12,000 (₹2,83,871) तक रखी गई थी। इसमें जनरल एंट्री टिकट ₹6,000 से ₹11,828 तक थे, जबकि प्रीमियम और पैवेलियन सेक्शन की टिकटें ₹11,828 से ₹28,387 के बीच थीं। वहीं, हॉस्पिटैलिटी टिकटों की कीमत ₹47,311 से ₹2,83,871 तक थी। इसके बावजूद, क्रिकेट प्रेमियों ने बिना देर किए सभी टिकट खरीद लिए।

CHAMPIONS TROPHY 2025
CHAMPIONS TROPHY 2025

CHAMPIONS TROPHY 2025 फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने

भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, जबकि न्यूजीलैंड ने लाहौर में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से शिकस्त दी। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट पर 362 रन बनाए थे, जबकि दक्षिण अफ्रीका 9 विकेट खोकर 312 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में एंट्री कर ली। भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मुकाबले के दिन दुबई स्टेडियम के गेट स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे खुलेंगे, जबकि मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा।

ये भी पढिए-

CHAMPIONS TROPHY 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल की जंग तेज, जानिए कौन किससे भिड़ सकता है?

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.