/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CHAMPIONS TROPHY 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा। 8 टीमों के इस टूर्नामेंट में कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं, जबकि ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान शामिल हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह निर्णय भारतीय टीम के पाकिस्तान में खेलने से इनकार के बाद लिया गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में दुबई को न्यूट्रल वेन्यू के रूप में चुना गया।
टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ेगी और 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेलेगी। यदि भारत नॉकआउट में पहुंचता है, तो सेमीफाइनल और फाइनल भी दुबई में खेले जाएंगे। 19 दिसंबर को ICC की बैठक में यह तय किया गया कि भारत के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे। साथ ही, भारत में 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप और 2026 टी-20 वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट्स के दौरान पाकिस्तानी टीम के मैच भी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किए जाएंगे।
रॉबिन उथप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, कर्मचारियों के प्रॉविडेंट फंड में धोखाधड़ी का आरोप
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.