/ Sep 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CHAMOLI NANDNAGAR CLOUDBURST: चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में बुधवार रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। नगर पंचायत नंदानगर के कुन्तरि लगाफाली वार्ड में मलबा आने से छह मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस आपदा में कुल दस लोगों के लापता होने की पुष्टि हुई है, जबकि दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। जिला प्रशासन ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित मेडिकल टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि सबसे ज्यादा नुकसान नंदानगर के कुन्तरि लगाफाली वार्ड में हुआ है, जहां आठ लोग मलबे में दबकर लापता हो गए हैं। इनमें कुंवर सिंह (42), उनकी पत्नी कांता देवी (38), दोनों पुत्र विकास और विशाल (10-10 वर्ष), नरेंद्र सिंह (40), जगदम्बा प्रसाद (70), उनकी पत्नी भागा देवी (65) और देवेश्वरी देवी (65) शामिल हैं। वहीं, तहसील नंदानगर के धुर्मा गांव में दो लोगों के लापता होने की सूचना है, जिनमें गुमान सिंह (75) और ममता देवी (38) शामिल हैं। धुर्मा गांव में 4-5 मकानों को भी क्षति पहुंची है, हालांकि यहां जनहानि नहीं हुई है।
आपदा प्रभावित क्षेत्र में मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ने से हालात और बिगड़ सकते हैं। एसडीआरएफ की टीम नंदप्रयाग पहुंच चुकी है, जबकि एनडीआरएफ की टीम गौचर से नंदप्रयाग के लिए रवाना कर दी गई है। सीएमओ कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि तीन 108 एम्बुलेंस और मेडिकल टीम मौके पर भेजी गई हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। मौसम विभाग ने अभी भी प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में भारी वर्षा की संभावना जताई है, जिससे प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
देहरादून में बादल फटने से मची तबाही, दो पुल बहे, कई जगहों पर जलभराव
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.