CDS बिपिन रावत नही रहे हमारे बीच, हादसे मे कुल 13 लोगों की गई जान।

0
195

#uttarakhandnews #bipinrawatrip #nationalnews
तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार यानी कल सुबह वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। जिसमें देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। इंडियन एयरफोर्स ने ट्वीट कर इस बात की आधिकारिक पुष्टि की है। ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और गंभीर हालत में जिंदगी और मौत से लड़ाई लड़ रहे हैं। इस दुःखद घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम विपक्षी नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
बता दें कि एक स्पेशल एयरक्राफ्ट के ज़रिए बुधवार सुबह करीब 9 बजे जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत नौ लोग दिल्ली से रवाना हुए थे और करीब 11 बजकर 35 मिनट पर एयरफोर्स स्टेशन सुलूर पहुंचे, उसके बाद उन्होंने वेलिंगटन आर्मी कैंप के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों के चलते वेलिंगटन आर्मी कैंप से करीब 16 किलोमीटर पहले ही ये हादसा हो गया।
हादसे के वक्त वायुसेना के एमआई-17वी-5 हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे. इनमें CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, जेडब्ल्यूओ दास, स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह, एल/नायक विवेक कुमार, एल/नायक बी साई तेजा, ग्रुप कैप्टन वरुन सिंह और हवलदार सतपाल शामिल थे। हादसे में केवल ग्रुप कैप्टन वरुन सिंह ही जीवित बचे हैं। उनका इलाज किया जा रहा है।
हादसे में जनरल रावत समेत 13 लोगों के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया,”तमिलनाडु में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश से मैं बेहद दुखी हूं, जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना के अन्य लोगों को खो दिया। इन्होंने भारत की कड़ी मेहनत के साथ सेवा की। मेरी संवेदनाएं जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के साथ हैं।”