लंबे इंतजार के बाद CBSE ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, ऐसे देखें अपना परिणाम

0
209

नई दिल्ली, ब्यूरो। काफी लंबे इंतजार के बाद आखिर CBSE के 12वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। आज शुक्रवार को सीबीएसई ने सुबह 12वीं के नतीजे घोषित कर किए हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर सीनियर सेकेंड्री रिजल्ट 2022 को लेकर जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार इस साल की 12वीं की परीक्षाओं में 92.71 फीसदी छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। जबकि पिछले वर्ष 99.37 फीसदी स्टूडेंट्स सफल घोषित किए गए। हालांकि, पिछले साल परिणाम वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति से घोषित हुए थे। वहीं, वर्ष 2020 में पास प्रतिशत 88.78 फीसदी और वर्ष 2019 में 83.40 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।

लंबे इंतजार के बाद CBSE ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, ऐसे देखें अपना परिणाम

स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और डीआई लॉकर पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस बार भी छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ते हुए बाजी मारी है। परीक्षा में 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास हुए हैं। नतीजों के ऐलान के साथ ही लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। वह रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbsersults.nic.in या फिर cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को नतीजे देखने के लिए रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल कोर्ट की जरूरत होगी। छात्र अपनी ऑनलाइन मार्कशीट ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

ओरिजिनल मार्कशीट के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। छात्र रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद अपने स्कूल जाकर अपनी मार्कशीट कंपास सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं इसके अलावा डिजिटल डिजी लॉकर एप या वेबसाइट पर जाकर सीबीएसई रिजल्ट मार्केट और दूसरी डाउनलोड कर सकते हैं।

इस लिंक पर क्लिक कर देखें अपना परिणाम : CBSE 12th Results