Breaking Transfer: 18 IPS को पदोन्नति के बाद किया इधर-उधर, जानें किसे कहां मिली तैनाती

0
289

Breaking Transfer: 18 IPS को पदोन्नति के बाद किया इधर से उधर, जानें किसे कहां मिली तैनाती

लखनऊ, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार ने IPS अफसरों के तबादले किए हैं। लंबे अंतराल बाद इन आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। देखें किन अफसरों को कहाँ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बात दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने 18 प्रोन्नत आइपीएस अफसरों को नई तैनाती दी है। इनमें एसपी से डीआइजी तथा डीआइजी से आइजी पद पर प्रोन्नत अधिकारी हैं। इनमें से कई को नए कार्यस्थल पर भी तैनात किया गया है। डेढ़ दर्जन आइपीएस अफसरों से तबादले का मकसद कानून-व्यवस्था को अधिक मजबूती देना है।

बता दें कि उत्तर  प्रदेश सरकार ने 18 आइपीएस अफसरों को प्रोन्नत करने के साथ ही उनको तैनादी भी दी है। इनमें से 11 को नई जगह पर ट्रांसफर किया गया है। सभाराज को एसपी राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो (डीसीआरबी) के पद से प्रोन्नत कर इसी स्थान पर डीआइजी बनाया गया है। स्वामी प्रसाद एसपी विशेष जांच प्रकोष्ठ लखनऊ को इसी स्थान पर डीआइजी बनाया गया है। सौमित्र यादव को एसपी रेलवे के पद से प्रोन्नत करने के बाद डीआईजी यूपी-112 के पद पर ट्रांसफर किया गया है। एसपी इंटेलिजेंस मुख्यालय लखनऊ के पद पर कार्यरत रहे रमेश को यहीं पर डीआईजी बनाया गया है।

  • सभाराज DIG अपराध अभिलेख ब्यूरो लखनऊ
  • स्वामी प्रसाद DIG विशेष जांच प्रकोष्ठ लखनऊ
  • सौमित्र यादव डीआईजी यूपी 112 लखनऊ
  • रमेश डीआईजी अभिसूचना मुख्यालय
  • बाबू राम डीआईजी CBCID लखनऊ
  • दयानंद मिश्र डीआईजी फूड सेल लखनऊ
  • योगेश सिंह DIG महिला,बाल सुरक्षा संगठन
  • गीता सिंह डीआईजी अभियोजन मुख्यालय
  • एन कोलान्ची DIG साइबर क्राइम लखनऊ
  • सर्वेश कुमार राना DIG खाद्य एवं रशद प्रशासन
  • जुगुल किशोर DIG दूर संचार विभाग लखनऊ
  • विनोद कुमार मिश्रा DIG भ्रष्टाचार निवारण संगठन
  • बालेन्दु भूषण सिंह DIG लॉजिस्टिक लखनऊ
  • अरविंद भूषण पांडेय DIG तकनीकी सेवाएं
  • राजीव मेहरोत्रा डीआईजी PTS उन्नाव
  • अखिलेश कुमार निगम डीआईजी EOW लखनऊ
  • लल्लन सिंह DIG अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ
  • महेंद्र यादव DIG प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ