/ Dec 30, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

शेयर मार्केट में कैरारो इंडिया का आईपीओ कमजोर शुरुआत के साथ लिस्ट हुआ

CARRARO INDIA ने हाल ही में शेयर बाजार में अपनी शुरुआत की, लेकिन यह शुरुआत उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही। कंपनी के शेयर बीएसई पर 660 रुपये पर खुले, जो आईपीओ के ऊपरी मूल्य ₹704 से ₹44 कम थे। इसी तरह, एनएसई पर भी इसके शेयर ₹651 पर ट्रेडिंग शुरू हुए, जो ₹704 से ₹53 की छूट को दर्शाते हैं। इन घटते शेयर मूल्यों को देखकर यह कहा जा सकता है कि कैरारो इंडिया की शुरुआत बाजार में थोड़ी कमजोर रही।
CARRARO INDIA
CARRARO INDIA

CARRARO INDIA क्या करती है?

कैरारो इंडिया लिमिटेड की स्थापना 1997 में हुई थी और यह कंपनी औद्योगिक व कृषि मशीनरी के घटक बनाती है। कंपनी के पास छोटे गियर्स से लेकर पूरे असेंबल ट्रैक्टर तक का बड़ा उत्पाद पोर्टफोलियो है। इन उत्पादों को कंपनी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बेचती है। कंपनी का मुख्य ध्यान उन क्षेत्रों पर है जहां कृषि और औद्योगिक विकास की जरूरत है। कंपनी के शेयर बाजार में आने के बाद यह कई प्रमुख कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करेगी। इनमें एस्कॉर्ट्स कुबोटा, शैफ्लर इंडिया, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसीजन फोर्जिंग्स और रामकृष्णा फोर्जिंग्स जैसी कंपनियां शामिल हैं।

CARRARO INDIA
CARRARO INDIA

कंपनी का आईपीओ कुल ₹1,250 करोड़ का था

कंपनी का आईपीओ कुल ₹1,250 करोड़ का था, जो पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में था। यानी कि कंपनी ने नए शेयर जारी नहीं किए, बल्कि पहले से मौजूद शेयरों को बेचने का फैसला किया। इस आईपीओ में 1,77,55,680 शेयर बेचे गए। कैरारो इंडिया ने इस आईपीओ के लिए ₹668 से ₹704 का प्राइस बैंड तय किया था। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 21 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते थे, जो ₹14,784 का निवेश करते थे। अगर कोई अधिक निवेश करना चाहता था, तो वह 13 लॉट यानी 273 शेयरों तक के लिए आवेदन कर सकता था, जिसके लिए ₹1,92,192 का निवेश करना होता था।

ये भी पढिए-

INDO FARM EQUIPMENT IPO
INDO FARM EQUIPMENT IPO

इंडो फार्म इक्विपमेंट का IPO 31 दिसंबर से होगा ओपन, इतना हो सकता है मुनाफा

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.