दर्दनाक हादसा : कार को तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से मारी टक्कर, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

0
282
दर्दनाक हादसा : कार को तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से मारी टक्कर, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

दर्दनाक हादसा : कार को तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से मारी टक्कर, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

लखनऊ, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कल देर रात एक भीषण और दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतकों में कार चालक भी शामिल है। टक्कर के बाद कार आगे चल रहे वाहन से टकरा गई जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के अनुसार कल देर रात बस्ती जिले कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खजुहा गांव के पास देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन कार सवार गंभीर हालत में बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। साथ ही सभी घायलों और मृतकों के शव बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाले हैं। पुलिस के अनुसार हाईवे पर जा रही कार को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी जिससे कार आगे चल रहे वाहन से टकराने के बाद बुरी तरह हादसे का शिकार हो गई। हादसे में मौके पर ही कार चालक समेत एक परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। सभी लोग गोरखपुर के शाहपुर थानान्तर्गत के पादरी बाजार के रहने वाले है। दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।

दर्दनाक हादसा : कार को तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से मारी टक्कर, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

जानकारी के अनुसार गोरखपुर के पादरी बाजार निवासी डाॅ. ओम नरायन लाल श्रीवास्तव आजकल फतेहपुर में रहते हैं। बुधवार रात वह परिवार के साथ गोरखपुर आ रहे थे। देर रात 11.45 बजे जैसे ही उनकी कार बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खजुहा गांव के पास कार को पीछे से एक वाहन ने कार को भीषण टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार आगे चल रहे एक वाहन से टकरा गई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार रवि श्रीवास्तव (50) पुत्र डा. ओमनरायण लाल, वंदना श्रीवास्तव (48) पत्नी रवि श्रीवास्तव, रत्ना श्रीवास्तव (75) पत्नी डा. ओमनरायण लाल और कार चालक रवि पुत्र रामगुलाम निवासी फरीदाबाद की मौके पर ही मौत हो गई। कार में पीछे बैठे डा. ओम नारायण लाल श्रीवास्तव (78) और प्रणव श्रीवास्तव (14) पुत्र रवि श्रीवास्तव, वैष्णवी (9) पुत्री रवि श्रीवास्तव गंभीर रूप हुए हैं। सीओ कलवारी विनय चैहान ने बताया कि देर रात हुए हादसों में घायल लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से उन्हें मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।

दुःखदः 80 यात्रियों से भरी बस सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ी, चार की मौत