‘अग्निपथ योजना वापस लो’ के लगे नारे, तिरंगा लेकर युवाओं ने यहां किया चक्का जाम

0
480

लखनऊ, ब्यूरो :  यूपी के कई शहरों में आज भी अग्निपथ योजना का विरोध देखने को मिला है। प्रदेश के बुलंदशहर जिले में केंद्र की शुरू की गई अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए युवाओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए युवाओं ने अग्निपथ योजना को रद्द करने की मांग की। यहां युवाओं ने ‘अग्निपथ योजना वापस लो’ के जमकर नारे लगाए। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार प्रदर्शनरत युवाओं को पुलिस ने मौके से हटा दिया है। खबर यह भी है कि करीब 10 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

बता दें कि आज सुबह जिले के अलग-अलग गांव से आए युवाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर अग्निपथ योजना का विरोध किया। हाथों में तिरंगा लेकर इन युवाओं ने जिला मुख्यालय की ओर कूच कर दिया। जिसके बाद भारी संख्या में युवा हाथों में तिरंगा लेकर भूड़ चौराहा पर इक्कठा हुए। यहां केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवाओं ने अग्निपथ योजना को जल्द से जल्द वापस लेने की मांग की। साथ ही सेना भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर चौराहा पर जाम लगा दिया। ये भी पढ़े-कानपुर हिंसा में पत्थरबाजी के लिए किया बच्चों का इस्तेमाल, पैसे और बिरयानी बांटकर बच्चों को भड़काया

DANGA

वहीं कांग्रेस और युवाओं के बाद अब बीजेपी सांसद वरुण गांधी भी योजना के विरोध में आ गए हैं। पीलीभीत से बीजेपी के सांसद वरुण गांधी ने योजना का विरोध करते हुए सरकार को पत्र लिखा है। आज वरुण गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ के नाम लिखा एक पत्र ट्विटर पर साझा किया है। पत्र में सांसद वरुण गांधी ने लिखा है कि ‘ आदरणीय राजनाथ सिंह जी, ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर देश के युवाओं के मन में कई सवाल हैं। युवाओं को असमंजस की स्थिति से बाहर निकालने के लिए सरकार अतिशीघ्र योजना से जुड़े नीतिगत तथ्यों को सामने रख कर अपना पक्ष साफ करें। जिससे देश की युवा ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग सही दिशा में हो सके।”ये भी पढ़े-अग्निपथ योजना के विरोध में दूसरे दिन भी बवाल – कहीं रोकी गई ट्रेन, तो कहीं हुई आगजनी

बुलंदशहर में अग्निपथ योजना का विरोध NEW 11