चीन को पटक पहाड़ी सपूत लक्ष्य सैन ने जीता कनाडा ओपन

0
265
Canada Open 2023
Canada Open 2023

Uttarakhand Devbhoomi Desk: राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी भारत (Canada Open 2023)के लक्ष्य सेन ने मौजूदा ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन के ली शी फेंग (विश्व नंबर 10) को सीधे गेमों में 21-18, 22-20 से हराकर कनाडा ओपन 2023 में पुरुष एकल का खिताब जीता लिया है.

ये भी पढ़ें-
Joshimath Update
जोशीमठ में बढ़ी चिंता, घरों में बढ़ रही दरारें, खौफ का माहौल..

राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी भारत के लक्ष्य सेन ने मौजूदा ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन के ली शी फेंग (विश्व नंबर 10) को सीधे गेमों में 21-18, 22-20 से हराकर कनाडा ओपन 2023 में पुरुष एकल का खिताब जीता लिया है.Canada Open 2023

Canada Open 2023 से बढ़ी लक्ष्य कीर्ती

यह लक्ष्य का दूसरा बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर 500 खिताब है. उन्होंने इससे पहले जनवरी 2022 में इंडिया ओपन जीता था. आज के समय मे दुनिया में 19वें नंबर के खिलाड़ी ने राउंड ऑफ 32 में विश्‍व के चौथे नंबर के थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसर्न को और सेमीफाइनल में दुनिया के 11वें नंबर (Canada Open 2023) के जापान के केंटो निशिमोतो को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सोशल मीडिया द्वारा लक्ष्य को बधाई देते हुए लिखा-

कनाडा ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता 2023 में पुरुष एकल का खिताब अपने नाम करने पर देवभूमि उत्तराखण्ड के सपूत श्री लक्ष्य सेन जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, आपकी इस उपलब्धि से पूरा देश गौरवान्वित है।

उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं !

#CanadaOpen2023

Badminton Association of India

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com