ब्रेकिंग-यहां भारी बारिश के बाद मलबा आने से बदरीनाथ एनएच बंद, जगह-जगह फंसे तीर्थयात्री

चमोली (पुष्कर सिंह नेगी): उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को बारिश भी रोकने लगी है। राज्य में एक-दो दिन में मानसून भी पहुंचने वाला है, लेकिन इससे पहले ही कल देर रात से लगातार कई इलाकों में बारिश हो रही है। चमोली में भी बारिश लगातार जारी है। इससे बदरीनाथ हाईवे पर मलबा आ गया है। जिससे बदरीनाथ हाईवे बिरही चाढ़ा के पास आने-जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए बंद हो गया है। बदरीनाथ यात्रा समेत अपने निजी कार्य के लिए आवागमन करने वाले लोग जहां-तहां फंसे हैं। हालांकि एनएच को जल्द खोलने की बात की जा रही है।

ब्रेकिंग-यहां भारी बारिश के बाद मलबा आने से बदरीनाथ एनएच बंद, जगह-जगह फंसे तीर्थयात्री

जनपद चमोली में देर रात से लगातार बारिश जारी है। भारी बारिश के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बिरही चाढ़ा के पास मलबा आने से बंद हो गया है थाना अध्यक्ष चमोली कुलदीप सिंह रावत ने बताया कि सुबह से ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हैं और दोनों तरफ वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर खड़ा किया गया है । सड़क से मलबा हटाने के लिए एनएच को सूचित कर लिया गया है। वही बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पागल नाला के पास भी मलबा आने से बंद हो गया है। सड़क पर मलबा आने के बाद चार धाम यात्रा पर आने जाने वाले यात्रियों के साथ स्थानीय राहगीर भी सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं।