लाखों रुपयों से भरा बैग लेकर भाग रहा युवक ऐसे किया अरेस्ट, कई दिनों से थी पुलिस की नजर

0
196

रुड़की, ब्यूरो। हरिद्वार जनपद के रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को लाखों रुपये की नकदी के साथ अरेस्ट किया है। गंगनहर कोतवाली पुलिस को पिछले दिनों सूचना मिली कि तेलीवाला गांव में किराए पर रह रहा युवक की गतिविधियां संदिग्ध हैं। मामले पर एसओजी और पुलिस ने युवक को नजर रखनी शुरू की। वहीं, अब पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक से 63 लाख 49 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी अपना पता भी पुलिस को गलत बता रहा है। पुलिस युवक से मिली इतनी बड़ी नगद रकम के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपी को उस दौरान धर दबोचा जब वह उत्तराखंड छोड़ कैश लेकर यूपी भागने की फिराक में था। युवक को गांव के पास ही रुपयों से भरे बैग समेत अरेस्ट कर लिया गया है।

लाखों रुपयों से भरा बैग लेकर भाग रहा युवक ऐसे किया अरेस्ट, कई दिनों से थी पुलिस की नजर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात एसओजी को सूचना मिली कि तेलीवाला गांव का युवक मोटी रकम को लेकर उत्तराखंड छोड़ने की फिराक में है। इसके बाद एसओजी और पुलिस ने मिलकर गांव के पास ही युवक को रुपयों से भरे बैग के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शकील निवासी सहारनपुर बताया है। जबकि आरोपी बिजनौर का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अपने बारे में गलत बता रहा है। वह मूल रूप से बिजनौर का है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी बिजनौर से धोखाधड़ी करके यहां आया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। साथ ही बिजनौर पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।