/ Jan 16, 2026

News Elementor

RECENT NEWS

Breaking News: हरिद्वार रोशनाबाद कोर्ट में उर्मिला सनावर की पेशी, अंकिता केस में नया एंगल

उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक बार फिर बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। मामले में कथित वीआईपी नामों और वायरल ऑडियो रिकॉर्डिंग को लेकर चर्चा में रहीं अभिनेत्री उर्मिला सनावर आज हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित न्यायालय में पेश हुईं। इस दौरान उर्मिला सनावर ने जांच से जुड़ा अपना मोबाइल फोन विधिवत रूप से कोर्ट के समक्ष जमा कराया।

बताया जा रहा है कि यही वह मोबाइल फोन है, जिसमें अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े अहम साक्ष्य और ऑडियो रिकॉर्डिंग मौजूद होने का दावा किया जा रहा था। इससे पहले इस मामले को लेकर बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था, वहीं एसआईटी द्वारा उर्मिला सनावर से पूछताछ भी की जा चुकी है।

आज रोशनाबाद कोर्ट में उर्मिला सनावर अपने सहयोगी स्वामी दर्शन भारती के साथ पहुंचीं और जांच की प्रक्रिया के तहत मोबाइल फोन न्यायालय के सुपुर्द किया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच के आदेश दे चुके हैं। ऐसे में अब यह देखना अहम होगा कि कोर्ट में जमा कराए गए साक्ष्य जांच को किस दिशा में आगे बढ़ाते हैं और मामले में क्या नए खुलासे सामने आते हैं।https://youtu.be/AUXThK62l_Q

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.