Bramastra Twitter Review : फिल्म देखने के बाद लोगों के ये हैं रिएक्शन

    Bramastra Twitter Review
    brahmatantra देखने के बाद लोगों के 
    मजेदार रिब्यू सामने आए हैं

    Bramastra Twitter Review

    लंबे इंतजार के बाद फाइनली रणबीर और आलिया भट्ट की मूवी brahmatantra थिएटर में रिलीज हो गई है। यूं तो आपने देखा होगा की पिछले लंबे समय से #BoycottBramastra जैसे हैशटैग ट्रेंड हो रहे थे। अब इस फिल्म को देखने के बाद लोगों के मजेदार रिव्यू आने शुरू हो गए हैं।

    आईये एक नजर डालते हैं उन तमाम रिव्यू पर-

    Bramastra Twitter Review
    Bramastra Twitter Review

     

     

    Bramastra Twitter Review
    Bramastra Twitter Review
    Bramastra Twitter Review
    Bramastra Twitter Review

     

    Bramastra Twitter Review
    Bramastra Twitter Review
    Bramastra Twitter Review
    Bramastra Twitter Review

     

    खबरों की माने तो इस फिल्म को बनाने में लगभग 4 करोड़ से ज्यादा का बजट लगा है औऱ ये फिल्म लगभग 5 साल में बनकर तैयार हुई है।

    आपको बता दें कि इस फिल्म में रणबीर आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मॉनी रॉय जैसे सितारे भी हैं।

    वही हाल ही में रणबीर आलिया और अयान उज्जैन के महाकाल मंदिर गए थे, जहां रणबीर के बीफ वाले बयान को लेकर खूब हंगामा हुआ। वहां पर रणबीर और आलिया को दर्शन नहीं करने दिए गए।

    रिपोर्टस के मुताबिक रणबीर ने फिल्म के लिए 25 से 30 करोड़ रुपये की फीस ली है, वहीं आलिया ने 10 से 12 करोड़ रुपये लिए हैं।  वहीं अमिताभ बच्चन ने भी फिल्म में अहम रोल किया है उन्होंने भी 8 से 10 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है।

    रिपोर्टस की मानें तो इस फिल्म में नागार्जुन ने 9 से 10 करोड़ रुपये तक फीस ली है और मॉनी रॉय ने 3 करोड़ रुपये फीस ली है।

    ये भी पढे़ं : Beef खाने को लेकर फिल्म डाइरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने रणबीर कपूर पर चलाया ब्रह्मास्त्र