/ Dec 30, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

आज दिखेगा आसमान में खास ब्लैक मून, भारत में ये रहेगी टाइमिंग

BLACK MOON: आज 30 दिसंबर 2024 को एक दुर्लभ खगोलीय घटना ‘ब्लैक मून‘ देखने को मिलेगी। यह घटना तब होती है जब एक ही महीने में दूसरी बार नया चांद आता है। आसान भाषा में  कहें तो महीने की दूसरी अमावस्या के दिन ये घटना होती है। अमेरिकी नौसेना वेधशाला के अनुसार, ब्लैक मून आज शाम 5:27 बजे ईटी (2227 जीएमटी) पर होगा। अमेरिका में इसे आज रात देखा जा सकेगा, जबकि यूरोप, अफ्रीका और एशिया में यह 31 दिसंबर को दिखाई देगा। भारत में इसे 31 दिसंबर की सुबह करीब 3:57 बजे देखा जा सकता है।
BLACK MOON
BLACK MOON

क्या होता है BLACK MOON?

ब्लैक मून एक ऐसी खगोलीय घटना है, जब एक महीने में दूसरी बार नया चांद आता है। नए चांद के समय चांद सूरज की दिशा में होता है और उस पर कोई रोशनी नहीं पड़ती, इसलिए यह पृथ्वी से दिखाई नहीं देता। ब्लैक मून के दौरान रात का आसमान ज्यादा अंधेरा होता है, जिससे तारों, ग्रहों और दूर की आकाशगंगाओं को साफ-साफ देखा जा सकता है। यह घटना ब्लू मून की तरह होती है, लेकिन ब्लू मून में दूसरा पूर्ण चांद दिखता है, जबकि ब्लैक मून में दूसरा नया चांद। इसे खगोल प्रेमियों के लिए बहुत खास माना जाता है।

BLACK MOON
BLACK MOON

अगला ब्लैक मून

आज ब्लैक मून के दौरान आसमान में चांद का प्रभाव न के बराबर होगा, जिससे दूर की आकाशगंगाओं और तारों को देखने का मौका मिलेगा। यह घटना हर साल नहीं होती, इसलिए यह खगोल विज्ञान के प्रेमियों के लिए खास मानी जाती है। बता दें कि अगला ब्लैक मून 23 अगस्त 2025 को होगा और उसके बाद 31 अगस्त 2027 को देखने को मिलेगा।

ये भी पढिए-

THE FAMILY MAN
THE FAMILY MAN

द फैमिली मैन के तीसरे सीजन की शूटिंग हुई पूरी, मनोज वाजपेयी ने दी जानकारी

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.