/ Dec 30, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
ब्लैक मून एक ऐसी खगोलीय घटना है, जब एक महीने में दूसरी बार नया चांद आता है। नए चांद के समय चांद सूरज की दिशा में होता है और उस पर कोई रोशनी नहीं पड़ती, इसलिए यह पृथ्वी से दिखाई नहीं देता। ब्लैक मून के दौरान रात का आसमान ज्यादा अंधेरा होता है, जिससे तारों, ग्रहों और दूर की आकाशगंगाओं को साफ-साफ देखा जा सकता है। यह घटना ब्लू मून की तरह होती है, लेकिन ब्लू मून में दूसरा पूर्ण चांद दिखता है, जबकि ब्लैक मून में दूसरा नया चांद। इसे खगोल प्रेमियों के लिए बहुत खास माना जाता है।
आज ब्लैक मून के दौरान आसमान में चांद का प्रभाव न के बराबर होगा, जिससे दूर की आकाशगंगाओं और तारों को देखने का मौका मिलेगा। यह घटना हर साल नहीं होती, इसलिए यह खगोल विज्ञान के प्रेमियों के लिए खास मानी जाती है। बता दें कि अगला ब्लैक मून 23 अगस्त 2025 को होगा और उसके बाद 31 अगस्त 2027 को देखने को मिलेगा।
द फैमिली मैन के तीसरे सीजन की शूटिंग हुई पूरी, मनोज वाजपेयी ने दी जानकारी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.