Home देश बिपरजॉय तूफान से मची तबाही, बिजली के खंभे-पेड़ उखड़े, हुई कई लोगों...

बिपरजॉय तूफान से मची तबाही, बिजली के खंभे-पेड़ उखड़े, हुई कई लोगों की मौत

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: गुजरात में तबाही मचाने के बाद अब चक्रवात बिपरजॉय राजस्थान की ओर (Biparjoy Updates) बढ़ चुका है। गुरुवार शाम ये चक्रवाती तूफान गुजरात के जखौ तट से टकराया। इस दौरान तेज आंधी और बारिश का असर राज्य के आठ जिलों में देखने को मिला। आलम ये है कि इस तूफान के चलते सैकड़ों पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ चुके हैं। इस दौरान कई घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं दो लोगों की मौत भी हुई, जबकि 22 से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:
Uttarkashi News
Purola विवाद को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीटर पर फिर लगाई आग!

Biparjoy Updates: प्रशासन और पुलिस की टीम अलर्ट मोड पर

बिपरजॉय अब राजस्थान की तरफ बढ़ चुका है। इस दौरान कई इलाकों में 10 से 20 सेमी तक बारिश की संभावना हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, शानिवार तक ये तूफान कमजोर पड़ जाएगा। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात करीब 50 किलोमीटर में (Biparjoy Updates) दायरे में फैला था। चक्रवात तूफान के कारण कई लोगों के घर, सरकारी दफ्तर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वही इस दौरान स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश है। और साथ ही जगह-जगह पुलिस की टीम तैनात की गई है।

ये भी पढ़ें:
6 जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी, इस दिन दस्तक देगा मानसून

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version