/ Sep 05, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

बिहार में ‘बीड़ी विवाद’ ने गरमाया सियासी माहौल, जानिए क्या है पूरा मामला?

BIHAR BIDI: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल गरमा गया है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ हुई विवादित टिप्पणी का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब कांग्रेस की केरल इकाई की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। इस पोस्ट में बिहार की तुलना बीड़ी से की गई, जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस पर बिहार की जनता और राज्य की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।

BIHAR BIDI
BIHAR BIDI

BIHAR BIDI विवाद

कांग्रेस की केरल इकाई ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें केंद्र सरकार के जीएसटी सुधारों पर टिप्पणी करते हुए लिखा गया था, “बीड़ी और बिहार दोनों बी से शुरू होते हैं, और इन्हें अब पाप नहीं माना जा सकता।” यह टिप्पणी जीएसटी काउंसिल की हालिया बैठक में तंबाकू उत्पादों पर टैक्स दरों में कटौती के संदर्भ में की गई थी। हालांकि, बिहार की जनता और राजनीतिक दलों ने इसे अपमानजनक माना। पोस्ट को बाद में हटा दिया गया, लेकिन तब तक यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थी।

BIHAR BIDI
BIHAR BIDI

बीजेपी का पलटवार

इस विवाद पर बीजेपी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। नेताओं का कहना है कि जनता इस अपमान का जवाब वोट से देगी। कांग्रेस ने सफाई देते हुए कहा कि पोस्ट का मकसद जीएसटी सुधारों पर व्यंग्य करना था, न कि बिहार का अपमान। हालांकि, पोस्ट हटाने के बावजूद बीजेपी और एनडीए ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया। यह विवाद जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक के बाद आए सुधारों के संदर्भ में जुड़ा हुआ है। 3 सितंबर 2025 को हुई बैठक में 5% और 18% टैक्स स्लैब को मंजूरी दी गई। हालांकि, तंबाकू और शराब जैसे ‘डिमेरिट गुड्स’ पर 40% टैक्स दर पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

BIHAR BIDI
BIHAR BIDI

बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही इस तरह के विवादों ने सियासी माहौल को और जटिल बना दिया है। पहले ही दरभंगा में हुए एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस-राजद-वीआईपी गठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री मोदी और उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी ने पहले ही माहौल को गरमा दिया था। बीजेपी ने इसे हर मां-बेटी का अपमान बताया और राहुल गांधी व तेजस्वी यादव से माफी की मांग की थी। इस घटना पर खुद प्रधानमंत्री मोदी ने भावुक प्रतिक्रिया दी थी, जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस-राजद गठबंधन पर निशाना साधा।

ये भी पढ़िये-

DELHI YAMUNA RIVER FLOOD
DELHI YAMUNA RIVER FLOOD

दिल्ली में खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना नदी, जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.