/ Dec 08, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

गौरव खन्ना ने जीता बिग बॉस 19 का खिताब, मिली 50 लाख की राशि, फरहाना भट्ट रहीं रनर-अप

BIGG BOSS 19: विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले रविवार रात मुंबई में संपन्न हुआ। टीवी अभिनेता गौरव खन्ना ने इस सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है। शो के होस्ट सलमान खान ने विजेता के रूप में गौरव खन्ना के नाम की घोषणा की। उन्हें बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की इनामी राशि भी दी गई। गौरव खन्ना प्रसिद्ध टीवी शो ‘सीआईडी’ और ‘अनुपमा’ में अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं। खिताबी दौड़ में फरहाना भट्ट दूसरे स्थान पर रहीं और उन्हें रनर-अप घोषित किया गया।

BIGG BOSS 19
BIGG BOSS 19

BIGG BOSS 19: टॉप 5 में कौन किस स्थान पर रहा

ग्रैंड फिनाले में शीर्ष पांच प्रतियोगियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। विजेता और रनर-अप के बाद तीसरे स्थान पर प्रणीत मोरे रहे। तान्या मित्तल चौथे स्थान पर रहीं, जबकि अमाल मलिक पांचवें स्थान पर रहे। फिनाले के दौरान कई दर्शकों को उम्मीद थी कि फरहाना भट्ट शो जीत सकती हैं, लेकिन अंतिम परिणाम गौरव खन्ना के पक्ष में रहा। फरहाना भट्ट और अन्य प्रतियोगी शो के दौरान अक्सर गौरव के खेल और योगदान पर सवाल उठाते रहे थे, लेकिन अंततः ट्रॉफी गौरव के हाथ लगी।

BIGG BOSS 19
BIGG BOSS 19

तान्या मित्तल ने गौरव की जीत पर दी प्रतिक्रिया

शो खत्म होने के बाद टॉप 4 में रहीं तान्या मित्तल ने गौरव खन्ना की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। शो के दौरान तान्या ने कई बार गौरव के योगदान पर सवाल उठाए थे और एक बार टिप्पणी की थी कि ‘जीके (गौरव खन्ना) अब क्या करेगा?’। फिनाले के बाद जब मीडिया ने उनसे गौरव की जीत पर सवाल किया, तो तान्या ने कहा कि जीके ने अभी कुछ किया क्या? जीके कुछ करे या नहीं करे, उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। तान्या ने कहा कि उनकी दुनिया उनके इर्द-गिर्द घूम रही है।

BIGG BOSS 19
BIGG BOSS 19

पवन सिंह पहुंचे फिनाले में, सलमान हुए भावुक

बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में मनोरंजन जगत के कई सितारे शामिल हुए। कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, अरमान मलिक और करण कुंद्रा जैसे कलाकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह भी फिनाले में शामिल हुए। शो के दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब होस्ट सलमान खान दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को याद करते हुए भावुक हो गए। बिग बॉस का यह 19वां सीजन 24 अगस्त को शुरू हुआ था। इस सीजन में कुल 18 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था। लगभग साढ़े तीन महीने तक चले इस शो में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले और अंत में 7 दिसंबर को हुए ग्रैंड फिनाले के साथ सीजन का समापन हुआ।

ये भी पढ़िए-

SAMANTHA WEDDING
SAMANTHA WEDDING

अभिनेत्री सामंथा ने की डायरेक्टर राज निदिमोरू से शादी, इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर दी जानकारी

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.