यमुना घाटी में एक बार फिर डोली धरती, घरों से बाहर निकले लोग

0
344

उत्तरकाशी, ब्यूरो। शनिवार को सीमांत जनपद उत्तरकाशी की यमुना घाटी के पुरोला, बड़कोट, मोरी, नौगांव आदि इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार शनिवार को करीब 4ः51 मिनट पर लोगों धरती कांपने का अहसास हुआ। रिएक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 5.3 थी। हालांकि इन झटकों से किसी तरह की जीव-जन्तु और जनहानि के साथ ही अन्य नुकसान की कोई खबर नहीं है।

bhukamp

उत्तरकाशी जनपद पहले से संवेदनशील जोन रहा है। यहां अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। आज शनिवार को यमुना घाटी के बड़कोट, पुरोला, नौगांव और मोरी में भूकंप के झटके लगने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता हालांकि काफी कम रही जिससे किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन इस तरह से लगातार आ रहे भूकंप कहीं न कहीं किसी बड़ी त्रासदी की ओर भी संकेत दे रहा है। वर्ष 1991 में उत्तरकाशी में भयंकर भूकंप आया था। इससे कई घरों में दरारें आ गई थी और कई मकान जमींदोज हो गए थे ही कुछ लोगों की मौत भी हुई थी।