/ Sep 03, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
BCCI SPONSORSHIP TENDER: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2 सितंबर 2025 को भारतीय क्रिकेट टीम के लीड स्पॉन्सर राइट्स के लिए नया टेंडर जारी किया है। यह कदम ड्रीम11 के साथ हाल ही में समाप्त हुए स्पॉन्सरशिप करार के बाद उठाया गया है, जो कि ऑनलाइन गेमिंग एक्ट, 2025 के लागू होने के कारण हुआ। इस नए टेंडर में BCCI ने सख्त नियम और शर्तें लागू की हैं, जिसमें ऑनलाइन मनी गेमिंग, क्रिप्टोकरेंसी और कुछ अन्य श्रेणियों की कंपनियों को बोली लगाने से रोक दिया गया है।
BCCI ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर घोषणा की कि इच्छुक कंपनियों को नेशनल टीम लीड स्पॉन्सर राइट्स के लिए “इनविटेशन फॉर एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट” (IEOI) दस्तावेज खरीदना होगा। इस दस्तावेज की कीमत 5,00,000 रुपये (प्लस जीएसटी) है, जो गैर-वापसी योग्य है। भारतीय कंपनियों के लिए कुल शुल्क 5,90,000 रुपये और विदेशी कंपनियों के लिए 5,675 अमेरिकी डॉलर रखा गया है। IEOI दस्तावेज खरीदने की अंतिम तारीख 12 सितंबर 2025 है, जबकि बोली जमा करने की अंतिम तारीख 16 सितंबर 2025 है।
BCCI ने स्पष्ट किया है कि कुछ खास श्रेणियों की कंपनियां इस टेंडर में भाग नहीं ले सकतीं। इनमें ऑनलाइन मनी गेमिंग, सट्टेबाजी या जुआ से जुड़ी कंपनियां, क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े व्यवसाय, शराब, तंबाकू या पोर्नोग्राफी जैसे सार्वजनिक नैतिकता को ठेस पहुंचाने वाले ब्रांड शामिल हैं। इसके अलावा, जिन श्रेणियों में BCCI के मौजूदा स्पॉन्सर हैं, जैसे एथलीजर और स्पोर्ट्सवेयर, बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं, गैर-मादक पेय और बीमा, वे भी इस बोली से बाहर रखे गए हैं। बोली लगाने वाली कंपनियों को पिछले तीन साल के ऑडिटेड खातों के आधार पर कम से कम 300 करोड़ रुपये का औसत टर्नओवर या नेट वर्थ होना चाहिए।
ड्रीम11 ने जुलाई 2023 में BCCI के साथ 358 करोड़ रुपये का तीन साल का करार किया था, जो 2026 तक चलना था। लेकिन ऑनलाइन गेमिंग एक्ट, 2025 के तहत रियल-मनी गेमिंग पर प्रतिबंध के कारण ड्रीम11 ने अपनी सेवाएं बंद कर दी और BCCI के साथ करार खत्म कर लिया। BCCI ने इस फैसले को स्वीकार किया और कहा कि ड्रीम11 पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा, क्योंकि उनके करार में सरकारी नियमों के कारण बाहर होने की स्थिति में छूट का प्रावधान था।
BCCI ने पुष्टि की है कि 9 सितंबर 2025 से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम बिना किसी लीड स्पॉन्सर के जर्सी पहनकर खेलेगी। भारत का पहला मैच 10 सितंबर को UAE के खिलाफ होगा, जबकि बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मुकाबला 14 सितंबर को होगा। इसके अलावा, भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी 30 सितंबर से शुरू होने वाले महिला वनडे विश्व कप में नए स्पॉन्सर के बिना उतर सकती है। BCCI ने इस टेंडर के जरिए 2025 से 2028 तक के लिए लंबी अवधि का स्पॉन्सरशिप करार करने की योजना बनाई है, जिसमें लगभग 140 मैच शामिल होंगे।
मिचेल स्टार्क ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, ODI WC 2027 और एशेज के लिए कर रहे तैयारी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.