Home नैनीताल बनभूलपुरा में कर्फ्यू में मिलेगी इतने घंटे की छूट, फिलहाल बंद रहेगी...

बनभूलपुरा में कर्फ्यू में मिलेगी इतने घंटे की छूट, फिलहाल बंद रहेगी इंटरनेट सेवा

0
BANBHOOLPURA HALDWANI VIOLENCE

DEVBHOOMI NEWS DESK: बनभूलपुरा हिंसा (BANBHOOLPURA HALDWANI VIOLENCE) को एक हफ्ता बीत चुका है। हिंसा के बाद से बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में अभी भी कर्फ्यू जारी रखा गया है। बता दें कि हल्द्वानी हिंसा में हुए उपद्रव में अभी तक छह लोगों की मौत की सूचना आई है। उपद्रवियों के हमले में 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं। फिलहाल पुलिस-प्रशासन क्षेत्र की हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए है।

BANBHOOLPURA HALDWANI VIOLENCE
BANBHOOLPURA HALDWANI VIOLENCE

BANBHOOLPURA HALDWANI VIOLENCE: कर्फ्यू में दी जाएगी छूट 

हल्द्वानी जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील की समय सीमा बढ़ाने का फैसला किया है।  कर्फ्यू में दो से 7 घंटे की छूट देने के बाद हालात सामान्य होने के बाद शुक्रवार को अलग-अलग जगहों में कर्फ्यू में 3 से 8 घंटे की ढील दी है। हल्द्वानी के मंडी गेट शनिबाजार रोड से पश्चिम का क्षेत्र, रेलवे बाजार रोड से पश्चिम दिशा का पूरा क्षेत्र, गोलचा कंपाउंड स्थित एफसीआई वाले क्षेत्र में सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक छूट रहेगी। अन्य कर्फ्यू वाले क्षेत्र में सुबह आठ बजे से 11 बजे तक छूट रहेगी।(BANBHOOLPURA HALDWANI VIOLENCE)

ये भी पढिए-

राज्यसभा के लिए बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र भट्ट ने किया नामांकन, सीएम धामी और प्रदेश प्रभारी गौतम रहे मौजूद

ये रहेंगी छूटें 

क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं से जुड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान व दुकानें खुली रहेंगी। लोग आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के लिए दुकानों तक आ-जा सकते हैं। क्षेत्र के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं, विश्वविद्यालय की परीक्षाओं, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र दिखाये जाने के बाद परीक्षा अवधि में परीक्षा स्थल तक आवागमन की अनुमति दी जाएगी। वहीं, कर्फ्यू में छूट के दौरान बाहरी आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी। पूरे हल्द्वानी क्षेत्र में  लेकिन इंटरनेट सेवा पूर्ण रूप से बंद रहेगी। (BANBHOOLPURA HALDWANI VIOLENCE)

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

Exit mobile version