1093.01 करोड़ से संवरेगा बल्लुपुर-पांवटा हाईवे, केंद्र सरकार ने दी वित्तीय स्वीकृति

0
246
devbhoomi
devbhoomi

बल्लुपुर-पांवटा हाईवे के लिए 1093.01 करोड़ रिलीज होने पर सीएम धामी ने जताया पीएम मोदी और मंत्री गडकरी का आभार

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में भाजपा की डबल इंजन सरकार लगातार विकास कार्यों के लिए खाका तैयार करने के साथ वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान कर रहा है। केंद्र सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय ने अब बल्लुपुर पांवटा साहिब हाईवे के लिए 1093.01 करोड़ रुपये रिलीज कर दिए हैं। उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पांवटा साहिब-बल्लुपुर राजमार्ग के उन्नयन व फोरलेन के लिए वित्तीय स्वीकृति दिए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय सङक परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी का आभार जताया है।

uttarakhand news
Uttarakhand news

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखण्ड में रोड़ कनेक्टिविटी लगातार मजबूत हो रही है। गौरतलब है कि एनएच-72 के पांवटा साहिब-बल्लूपुर (देहरादून) खंड का उन्नयन और फोर लेन के निर्माण के लिए ₹1093.01 करोड़ की लागत प्रस्तावित थी जिसके बाद केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए बजट की स्वीकृति मिल चुकी है।