उत्तराखण्ड चुनाव 2022: बढ़ती ठंड में प्रचार के जरिये यहां गर्माया चुनावी माहौल

0
165

थराली (संवाददाता- मोहन गिरी): मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद चमोली जिले के दूरस्थ इलाकों जैसे वाण, घेस, रतगांव, पार्था,  तलवाड़ी,  ग्वालदम क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी शुरू हो गई है। वहीं बढ़ती ठंड के बावजूद राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं ने कड़ाके की ठंड में प्रचार प्रसार जारी रखा। देवाल के सुदूरवर्ती  वाण में कांग्रेस प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने बढ़ती ठंड में भी प्रचार के जरिये चुनावी माहौल गर्मा दिया। वाण में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ जीतराम का उनके समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यकर्ताओं और समर्थकों का ये जोश देखने लायक रहा।

वहीं भाजपा प्रत्याशी भूपाल राम टम्टा भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भारी बारिश और बर्फ़बारी के बीच सोल क्षेत्र में प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here