गुप्त नवरात्रि के अवसर पर आज यहां विशेष पूजा अनुष्ठान का आयोजन

0
319

चमोली (संवाददाता- पुष्कर सिंह नेगी): शंकाचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के आश्रम में गुप्त नवरात्रि के प्रांरभ अवसर पर विशेष पूजा अनुष्ठान का

YOU MAY ALSO LIKE

आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने मांगल गीत गाकर नृत्य कर राज रजेश्वरी व त्रिपुरा सुंदरी समेत अन्य अराध्य सिद्ध देवियों की अराधना की।

मठ में शंकराचार्य के प्रतिनिधि ब्रह्मचारी विष्णुप्रियानन्द ने बताया कि गुप्त नवरात्रि 2 फरवरी से शुरू हुई है। इसके तहत यह विशेष पूजा अनुष्ठान माघ शुक्ल दशमी तक आयोजित होगी व अनवरत राजराजेश्वरी समेत अन्य सभी देवियों की पूजा की जायेगी।

उन्होंने बताया कि पहले दिन मठ में विराजमान 64 योगिनियों सहित भगवती राजराजेश्वरी त्रिपुरा सुंदरी का फल से श्रंगार किया गया व पहले दिन सुबह 10 से 12 बजे तक विशेष अनुष्ठान किए गए। फिर पहले दिन 64 योगिनी देवियों का फल श्रृंगार ,64 माताओं का पूजन ,कैप्टन अरविन्द सिंह का विद्वत् सम्मान ,श्रीविद्या साधकोत्तम सम्मान’, तुलादान ,महाआरती आदि वैदिक पूजायें की गई। आगे उन्होंने कहा कि यह सब पूजा अनुष्ठान विश्वकल्याण की भवना से किया जा रहा है व इसमें वैश्विक महामारी कोरोना को दूर करने की भी प्रार्थना भी की जा रही है।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here