बच्चों के स्कूल जाने वाले रास्ते पर लगातार गुलदार की दस्तक, लोगों में दहशत

0
204

पौड़ी (संवाददाता- कुलदीप बिष्ट): जिला मुख्यालय पौड़ी में नगरवासी एक बार फिर गुलदार की दहशत में जीने को मजबूर हैं। गुलदार फिर से आवासीय कालोनी के आसपास दिखाई देने लगा है। बुधवार रात को गुलदार ने नगर पालिका के वार्ड नं 1 बैंजवाड़ी में दो मवेशियों को मार डाला। जिससे नगर वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गांव के सरपंच मुकेश नेगी ने बताया कि बाजार आने वाले पैदल मार्ग पर आजकल गुलदार दिखाई दे रहा है। वहीं यही रास्ता गांव के स्कूली बच्चों के आवाजाही का भी है और लगातार गुलदार दिखाई देने से सभी लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

अनिल भट्ट रेंजर पौड़ी

बता दें कि बीते सोमवार 4 मार्च को सीएमओ आवासीय कालोनी के पास से गुलदार का एक शावक दोपहर को आ धमका। गनीमत रही कि गुलदार ने इस दौरान किसी पर हमला नहीं किया। वन विभाग की टीम ने बमुश्किल से शावक का रेस्क्यू किया था। वहीं रेंजर पौड़ी अनिल भट्ट का कहना है कि इस जगह पर पिंजरा लगाया जा रहा है साथ ही गस्त भी बढ़ाई जाएगी।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here