/ Mar 27, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
BABA TARSEM SINGH MURDER CASE: नानकमत्ता में डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह को पुलिस ने पंजाब के तरनतारन से गिरफ्तार कर लिया। उधम सिंह नगर पुलिस की विशेष टीम उसे पंजाब से उत्तराखंड ला रही थी, तभी काशीपुर के पास पुलिस वाहन का टायर फट गया और गाड़ी सड़क से नीचे पलट गई। इस दौरान सरबजीत ने मौका पाकर पुलिसकर्मी संजय कुमार की पिस्टल छीन ली और गेहूं के खेतों में भागने की कोशिश की।
पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिससे एक पुलिसकर्मी शुभम सैनी के हाथ में गोली लग गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे सरबजीत के दोनों पैरों में गोली लग गई और वह घायल हो गया। घायल सरबजीत सिंह को काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस मुठभेड़ में नानकमत्ता थानाध्यक्ष उमेश कुमार और पुलिसकर्मी धनराज शाह भी घायल हुए हैं, जिनका भी इलाज अस्पताल में जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा और एसपी काशीपुर अभय सिंह अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।
आरोपी एक साल से फरार था और पुलिस ने उस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। 28 मार्च 2024 को नानकमत्ता में बाबा तरसेम सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। इस हत्या के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद मौके पर पहुंचे थे और पुलिस को हत्यारों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए थे। इसके बाद 8 अप्रैल 2024 को हरिद्वार जिले के भगवानपुर में एसटीएफ ने इस हत्याकांड में शामिल अमरजीत सिंह नाम के बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया थ।(BABA TARSEM SINGH MURDER CASE)
उत्तराखंड में LUCC घोटाला में लुकआउट सर्कुलर और रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के निर्देश
हत्या के बाद से ही सरबजीत लगातार अपना ठिकाना बदलकर पुलिस से बचता रहा। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह पंजाब के तरनतारन में छिपा हुआ है, जिसके बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर नानकमत्ता थानाध्यक्ष उमेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम वहां भेजी गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अब तक इस हत्याकांड में कुल दस आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। सरबजीत की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है और अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।(BABA TARSEM SINGH MURDER CASE)
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.